दिल्ली के निजामुद्दीन से तब्लीगी जमात में शामिल होकर निकले 1277 जमाती हरियाणा पहुंच गए हैं। यह खबर सरकार को मिलने के बाद सरकार के हाथ पैर फूल गए। इन जमातियों में से 107 जमाती विदेशी हैं। जो कि टूरिस्ट वीजा पर यहां धर्म का प्रचार करने आए थे। अब सरकार इन 107 विदेशी जमातियों पर मुकदमा दर्ज करेगी, क्योंकि टूरिस्ट वीजा पर प्रचार नहीं किया जा सकता। साथ ही यह जानकारी भी नहीं दी है कि यह कहां-कहां जाएंगे। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बात की पुष्टि की है।
इन 1277 जमातियों में से 725 को क्वारंटीन किया गया है। जबकि सभी 107 विदेशियों को आइसोलेट किया गया है। यह विदेशी बांग्लादेश, इंडोनेशिया, श्रीलंका, नेपाल, साउथ अफ्रीका और मलेशिया सहित अन्य देशों से आए हैं। बड़ी बात यह है कि इन जमातियों में से पांच केस पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो मामले अंबाला और तीन पलवल के हैं।
यह संख्या गुरुवार शाम चार बजे तक की है, जो डाटा सरकार के पास आया है यह संख्या उसके मुताबिक है। यह संख्या बढ़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह किस किस के संपर्क में आए हैं।
उनकी तलाश की जा रही है। गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है किसी ने अपना टेस्ट करवाने से मना किया हो। ऐसे मामलों में सभी का सहयोग अपेक्षित है। यदि कोई टेस्ट करवाने से इनकार करता है तो उसके साथ सरकार सख्ती से पेश आएगी।